सफल समाचार गणेश कुमार
डाला,सोनभद्र। हाथीनाला थाना क्षेत्र के रेनुकूट मार्ग पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार को सुबह लगभग छः बजे एक ट्रक रेनुकूट से हाथीनाला के तरफ आ रहा था कि हथवानी मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें चालक राजू चौहान पुत्र सुरेंद्र चौहान निवासी पटवद थाना चोपन ट्रक में बुरी तरह से फस कर बेहोश हो गया था। गनीमत था कि आ रही उसी कम्पनी की दूसरी ट्रक चालक ने देखा और तत्काल इस घटना की सूचना डॉयल 108न0 एम्बुलेंस को दिया सूचना मिलते ही एम्बुलेंस मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस चालक सुभाष यादव एवं ईएमटी उमेश कुमार ने कुछ राहगीरों की मदद से घायल ट्रक चालक को एम्बुलेंस पर लेटाकर उसे सीएचसी चोपन पहुचा दिया जहाँ डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वही डॉयल 108न0 एम्बुलेंस की सूझबूझ की सराहना व मौके पर मौजूद राहगीर व ट्रक चालकों ने किया जल्दबाजी दिखाते हुए हॉस्पिटल पहुंचाया।