सफल समाचार
शेर मोहम्मद
परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र ने बताया है कि जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) की ओर से शहरी गरीबों को रोजगार से जोड़ने के लिए अभियान चला जाएगा। इसके लिए दीनदयाल अंत्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के विभिन्न घटकों के अन्तर्गत शहरी युवाओं को सेवायोजित करने के लिए रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा।
स्वरोजगार योजना, कौशल प्रशिक्षण और सेवायोजन के माध्यम से रोजगार पाने के लिए कार्यालय जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) में पंजीकरण कराया जा सकता है। 25 से 28 फरवरी 2022 के मध्य तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया जायेगा।।