कुशीनगर : मिशन रोजगार के तहत शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार मिलेगा रोजगार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

अपर जिलाधिकारी न्यायिक उपमा पांडेय ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शहरी क्षेत्र के युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार योजित करने हेतु महत्वाकाक्षी योजना मिशन रोजगार” प्रारम्भ की गयी है। शहरी गरीबों की आजीकिर में सुधार एवं स्वरोजगार नसे रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से रोवायोजित कराये जाने के लि दीनदयाल अन्योदय योजना- राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के क्रियान्वयन किया जा रहा है। मिशन के कार्यक्रम के अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराये जाने हेतु बैंकों के माध्यम से अनुदान आधारित व्यक्तिगत ऋण समूह ऋण व स्वयं सहायता समूहों को बैंक लिकेज का कार्य कराया जाता है। उक्त के साथ ही कौशल प्रशिक्षण एवं सेवायोजन के माध्यम से शहरी गरीबों को विभिन्न ट्रेडों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजित एवं रोजगार उपलब्ध कराया जाता है।

अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने बताया कि मिशन निदेशक, राज्य शहरी आजीविका मिशन उ०प्र० लखनऊ के निर्देशों के क्रम में अधिक से अधिक शहरी क्षेत्र के युवाओं को स्वरोजगार एवं सेवायोजित कराये जाने हेतु फारी गोह के अंतिम सप्ताह में 3 दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी।

जनपद कुशीनगर के अन्तर्गत टे० एन०यू०एल०एम० राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अन्तर्गत चयनित निकाय/ शहर पडरौना नगर पालिका परिषद के शहरी बेरोजगार युवाओं (जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय से 1.00 लाख से अधिक न हो) से स्वरोजगार कार्यक्रम के अन्तर्गत व्यक्तिगत ऋण अधिकतम रु 02.00 लाख एवं स 10.00 लाख तक अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने हेतु बैंको के माध्यम से अनुदान ऋण प्राप्त करने के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है। ऋण आवेदन का प्रारूप किसी भी कार्य दिवस मडा / सम्बन्धित निकाय से प्राप्त कर अपना आवेदन पत्र आवश्यक अभिलेखों सहित सम्बन्धित कार्यालय अथवा नगर निकाय में दिनांक 25.01.2023 से दिनांक 30.01 2023 तक जमा कर सकते है। पात्र आवेदकों को बैंको के माध्यम से स्वरोजगार स्थापित करने हेतु प्राथमिकता के आधार पर ऋण स्वीकृत कराये कार्यवाही की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *