पुलभट्टा क्षेत्र में जुआ खेलने वाले अभियुक्तों को उधम सिंह नगर पुलिस ने किया गिरफ्तार,अभियुक्तों से ताश की गाड़ी,रुपए ,मोटरसाइकिल व स्कूटी बरामद

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ, सट्टा खेलने वाले लोगो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे, जिस क्रम मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा को जरिये मुखबिर सूचना मिली की नौली पुलिया तिराहे के पास खेती में कुछ लोग ताश के पत्तो से हारजीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है। उक्त सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर रूद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारंगज महोदय के पर्वेक्षण मे थानाध्यक्ष पुलभट्टा द्वारा अपनी टीम के साथ नौली पुलिया तिराहे के पास खेतो मे छापा मारी की तो मौके पर 04 लोगो को गिरफ्तार किया गया तथा 03 व्यक्ति नाला को पार कर भागने में सफल रहे। मौके पर कुल वाहन जिसमे 05 मो0 सा0 व एक स्कूटी, 52 ताश के पत्ते व नगद 3600 रूपये बरामद किये गये। गिरफ्तार अभियुक्तगण व फरार अभियुक्तगणो के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 24/2023 धारा 13 जुआ अधि अभियोग पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
1. किशन पुत्र रतनलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर उम्र 24 वर्ष
2. नन्द किशोर पुत्र चन्द्रसेन निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर उम्र 32 वर्ष
3. जीशान पुत्र वली अहमद निवासी बलीनगर थानासितारगंज जिला उधमसिंहर
4. सुनील कुमार पुत्र मेवाराम निवासी ग्राम बरा थानापुलभट्टा जिला उधमसिंहगर

फरार अभियुक्त

1- रामनारायम पुत्र तुलाराम निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर 2- बब्लू पुत्र नामालूम निवासी ग्राम नौली थाना पुलभट्टा जिला उधमसिंहनगर
3- जमुना प्रसाद पुत्र रोशनलाल निवासी ग्राम सतुइया थाना पुलभट्टा जिला- उधमसिंहनगर
बरामदगी- 1-52 ताश के पत्ते 3600 रूपये नगद, 01 मोबाईल VIVO. 1 मोबाईल OPPO
2- 1- मो0सा0 डिस्कवर न0-UK06Q2560.
2- मो0सा0 प्लेटिना नं0-UK04M 5362
3- मो0सा0 पैसन प्रो न0-UP25-BK-1085
4-स्कूटी एक्टिवा न0-UK06BC-1423 5- मो0सा0 स्पलेन्डर प्लस न0 UK06AY-6286
6-मो0सा0 प्लेटिना न0-UK06BC-3670

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *