बाजपुर क्षेत्र में बाइक चोरी गैंग के 04 अभियुक्त उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

कोतवाली बाजपुर में पंजीकृत मु०एफआईआर सं० 51/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात व मु०एफआईआर सं0 53/23 धारा 379 आईपीसी बनाम अज्ञात में मोटर साईकिल चोरी की बरामदगी आदि के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व श्रीमान पुलिस अधीक्षक काशीपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी बाजपुर के निकट पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 02.02.23 की प्रातः चकरपुर के पास से उक्त दोनो अभियोगो से सम्बन्धित चोरी हुयी 02 मोटर साईकिल की बरामदगी करते हुये सम्बन्धित 04 अभियुक्तगणो को भी गिरफतार किया गया है।

बरामदा माल- 02 अदद मो0सा0

1- मो0सा0 प्लेटिना सं0 यूके06ए 4387

2- मो०सा० हीरो डिलक्स सं0 यूके 18 एल 7873

गिरफतारशुदा अभिoगण-
04 नफर

1- सिकन्दर पासी पुत्र राजेन्द्र नि० टीचर्स कालोनी बाजपुर
2- तारा सिंह उर्फ गोपी पुत्र खुशाल सिंह नि0 पहाड़ी कालोनी बाजपुर ।
3- अरुण सिंह पुत्र दिलबाग सिंह नि0 केशोवाला बाजपुर
4- चन्दन सिंह पुत्र सुरेन्द्र पाल नि0 चकरपुर बाजपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *