खटीमा डाकघर में हुई चोरी का खुलासा, अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

दिनांक 03/02/2023 को श्री गोपाल दत्त जोशी पुत्र राम दत्त जोशी कार्यवाहक उप डाकपाल खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर ने उपस्थित थाना हाजा आकर दिनांक 03-02-2023 की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा डाक घर खटीमा ताला तोड़कर तीन मानीटर एक एमपी काउंटर, एस बी काउंटर, टैजरी अनुभाग एवं यू पीएस की 16 बैट्रियां, सेविंग काउण्टर की रैंक एवं दराज को क्षतिग्रस्त कर देना, 18 खाली डाक थैले एवं माह जनवरी 2023 का बचत बैंक एवं अन्य रिपोर्ट का वण्डल, दिसम्बर 2022 एवं जनवरी 2023 के एसबी 03 नये खातों के आवेदन पत्र चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में दाखिल करायी गयी, दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर एफआईआर नं.-40/2023 धारा 380/457 आईपीसी बनाम् अज्ञात पंजीकृत है किया गया। श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, थाना स्थानीय से अभियोग के तत्काल अनावरण एवं अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम द्वारा दिनांक 04/02/2023 को *अभियुक्त कासिम उर्फ बब्लू पुत्र बब्बू निवासी वार्ड नं0-05 इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर को * गिरफ्तार अभियोग में धारा 411 आईपीसी की बढोत्तरी की गयी । गिरफ्तार अभियुक्त कासिम उपरोक्त के कब्जे से 03 कम्प्यूटर मानीटर, 06 बैट्री 01 इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद किया गया हैं अभियुक्त कासिम उपरोक्त द्वारा वर्ष 2022 में भी पोस्ट ऑफिस से चोरी करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-

कासिम उर्फ बब्लू पुत्र बब्बू निवासी वार्ड नं0-05 इस्लामनगर थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *