सफल समाचार
शेर मोहम्मद
यूपी के देवरिया जिले के खुखुंदू थाना क्षेत्र के जमुआ गांव में एक बाइक सवार युवक सांप पकड़ने के बाद रविवार को स्टंट करने लगा। इस शौक की कीमत युवक को जान देकर चुकानी पड़ी। मौत के बाद परिजन हतप्रभ हैं।
जमुआ गांव में ग्रामीणों ने जहरीला सर्प देखा तो गांव निवासी संतोष को पकड़ने के लिए बुलाया। संतोष ने महज 10 मिनट में ही सांप को पकड़ लिया। उसके बाद कपड़े में लपेटकर अपने घर के पास लेकर चला आया। गांव के लोगों के सामने सांप को हाथ में लेकर करतब दिखाने लगा। कई बार लोगों ने मना किया, लेकिन वह नहीं माना।
इसको लेकर ग्रामीणों से उसकी बहस भी हो गई। संतोष बाइक पर सवार होकर सांप के साथ स्टंट करने लगा। उसने एक बार अपनी जीभ पर सांप से स्पर्श कराया। कभी वह सांप को कंधे में डालकर खेलने लगा तो कभी जमीन पर छोड़ दे रहा था।
इसी दौरान सांप ने उसे डंस लिया, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। शाम को उसकी मौत हो गई। एसओ नवीन सिंह ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है