सफल समाचार
विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 08.02.2023 को थाना विशुनपुरा पुलिस द्वारा मु0नं0- 562/2018 धारा 446 सीआरपीसी से संबंधित वारंटी अभियुक्त 1-नन्दलाल पुत्र ठग साकिन मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0नं0- 562/2018 धारा 446 सीआरपीसी
गिरफ्तार अभियुक्त
1-नन्दलाल पुत्र ठग साकिन मठिया माफी थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1-प्र0नि0 श्रीमहेन्द्र राम प्रजापति थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
2-का0 बृजेश यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
3-का0 मानवेन्द्र यादव थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर
4-का0 नितिश कुमार सिंह थाना विशुनपुरा जनपद कुशीनगर