सफल समाचार
यूपी के बलिया में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। यहां एक बड़े कॉन्वेंट स्कूल में कक्षा एक के छात्र को फीस नहीं जमा करने पर चार घंटे हाथ उठाकर खड़े रहने की सजा दी गई। इससे छात्र बेहोश होकर गिर पड़ा और पैरालाइज का शिकार हो गया है। छात्र के पिता की शिकायत पर पुलिस ने स्कूल प्रबंधक सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है। तीनों की गिरफ्तारी की कोशिश में पुलिस लगी है। पुलिस के अनुसार रसड़ा कस्बे में स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के एक छात्र के पिता सेराज अख्तर का आरोप है कि कक्षा एक में पढ़ने वाले उसके बेटे अयाज अख्तर (7) को फीस नहीं जमा करने पर 27 जनवरी को क्लास रूम में चार घंटे तक दोनों हाथ उठाकर खड़ा कर प्रताड़ित किया गया। इस प्रताड़ना के कारण अयाज बेहोश होकर गिर गया और पैरालाइज का शिकार हो गया है।
मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने विद्यालय के प्रबंधक और टीचर के खिलाफ कई धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है