सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर में एक और हिंदू बेटी बनी लव जिहाद का शिकार थाने में नामजद तहरीर देने के बाद पुलिस हरकत में आई लेकिन एफआईआर रिपोर्ट दर्ज कर जांच का आश्वासन दिया लड़की की मां का रो रो कर बुरा हाल
कुशीनगर, थाना विशुनपुरा के एक गांव में फिर लव जिहाद का मामला सामने आया है पांच दिन पहले दिन में करीब नौ बजे घर से गायब हुई एक हिंदू नाबालिक लड़की सोनम बदला हुआ नाम जब शाम तक घर नहीं आई तो परिवार के लोगो ने आस पास के रहने वाले लोगो से पूछ ताछ किया तो पता चला कि दुबौली बाजार के पास नौका टोला के रहने वाला जिहादी मानसिकता के एक मुस्लिम युवक सजाद अंसारी पुत्र इशमोहम्मद अंसारी ने लड़की को बहला फुसलाकर कर अपने साथ लेकर फरार हो गया है सूत्रों से पता चला है कि हिंदू नाबालिक लडकी दुबौली बाजार में नियामत अंसारी नाम के टेलर मास्टर के पास कपड़ा सिलाई का काम करती थी वही मुस्लिम लड़का भी सिलाई का काम करता था लड़के को जब पता चला कि लड़की हिंदू है तो जिहादी किस्म की नियत रखने वाला युवक सजाद ने लड़की को अपने जाल में फसा कर लड़की को ले कर फरार हो गया लड़की के पिता बाहर रहते है और लड़की की मां ने थाना विशुनपुरा में नामजद तहरीर देकर अपनी बेटी को जिहादी से बचाने की गुहार लगाई है पुलिस पहले तो कुछ एक्सन नही लिया !
किसी व्यक्ति ने कुशीनगर के तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल को इस मामले को फोन पर अवगत कराया पुलिस कप्तान के हस्तछेप के बाद विशुनपुरा थाने की पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर तो दर्ज किया लेकिन कोई भी कार्रवाई
कप्तान के हस्तछेप के बाद विशुनपुरा थाने की पुलिस ने मामूली धाराओं में एफआईआर तो दर्ज किया लेकिन कोई भी कार्रवाई करने से बच रही है कही ना कही पुलिस के ऊपर किसी राजनेता का दबाव का असर तो नही इस तरह का चर्चा गांव में चल रहा है !
लेकिन तहरीर दिए हुए पांच दिन बीत चुका है लेकिन अभी तक पुलिस ने लड़की का कोई खोज खबर नहीं कर पाई हमारे सूत्रों से यह भी खबर मिला है की कुछ मुस्लिम समाज के लोगो का कहना है कि किसी भी हद तक जाना पड़े लेकिन हिंदू नाबालिक लड़की को पुलिस की सुपुर्द नही करना है और मुस्लिम युवक के साथ हर संभव मदद पहुंचाने की कोशिश कर रहे है
सजाद अंसारी हर दिन अपने भाभी और मां से फोन पर बात करता है और घर का हर खबर लेता रहता है लेकिन विशुनपुरा पुलिस को कोई खबर नहीं है या जान बुझ कर इस मामले में पुलिस करवाई करने से बच रही है यह जांच का विषय है !