सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद में संचालित होने वाले एम0डी0ए0, 2023 कार्यक्रम का उरमौरा स्थित सरकारी गल्ले की दुकान पर स्वयं दवा खाकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि फाइलेरिया की दवा खाना बहुत जरूरी है, अगर समय से इस दवा का उपयोग नहीं किया गया तो मच्छर के काटने से होने वाले यह फाइलेरियों बीमारी गंभीर रूप धारण कर लेगी, जिससे कुछ दिनों बाद लोगों को पैर में काफी सूजन हो जायेगा, जिससे पैर हाथी के पाव जैसे दिखने लगेगा, इसलिए इस दवा का प्रयोग अवश्य किया जाये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोगों को फाइलेरिया रोग से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देते हुए जागरूक करें और उनको इस दवा को खाने की सलाह देते हुए लोगों को जागरूक भी करें। इस मौके पर जिन लोगों ने खाना खा लिया था, उन लोगों ने मौके पर ही दवा को खाया और लोगों को दवा खाने के लिए आग्रह किया गया। जिलाधिकारी ने अपील करते हुए कहा कि अभियान में आम जनमानस को आगे आकर सहयोग करें, यह दवा पूरी तरह से सुरक्षित है, इस दवा को कोई भी व्यक्ति खाली पेट ना खायें। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि दवा खिलाने के लिए ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कुल 1790 टीमें बनायी गयी है, इन सभी टीमों के सुपरविजन के लिये कुल 349 सुपरवाइजर को लगाया गया है। एक टीम एक दिन में 25 घरों का दौरा कर लक्षित समूह को दवा अपने सामने खिलायेगी तथा यह अभियान 27 फरवरी, 2023 तक चलाया जायेगा। इस दौरान अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सी0डी0पी0ओ0 राबर्ट्सगंज, क्षेत्रीय जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबन्धक सोनभद्र, आशाएं, आंगनबाड़ी, मीडिया बन्धुगण एवं उपस्थित जन समुदाय को डी0ई0सी0 एवं एल्वेन्डाजोल खिलायी गयी। इस सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में फाइलेरिया नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत जनपद में संचालित होने वाले एम0डी0ए0 2023 कार्यक्रम की द्वितीय अन्र्तविभागीय बैठक के दौरान उपस्थित जनपद स्तरीय अधिकारियों/कर्मचारियों को दवा खिलायी गयी।