मा0 मुख्यमंत्री जी के विकास प्राथमिकता वाले 37 बिन्दुओं की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में विकास कार्यक्रमों व मा0 मुख्य मंत्री जी के प्राथमिकता से सम्बन्धित बिन्दुओं की समीक्षा किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने विकास कार्यों, लाभार्थीपरक व जन कल्याणकारी योजनाओं की सम्बन्धित अधिकारियों से बारी-बारी से बिन्दुवार समीक्षा की, बैठक में जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में और तेजी लाया जाये, जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके, आयुष्मान कार्ड बनाने में जिला पंचायत राज अधिकारी व सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी का भी सहयोग लेकर गांव स्तर के पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाते हुए उससे मिलने वाले निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ की जानकारी भी दी जाये। स्वास्थ्य विभाग से सम्बन्धित आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में प्राप्त धनराशि का समय से सदुपयोग किया, इसमें किसी प्रकार की शिथलता व लापरवाही न बरती जाये, अन्यथा की स्थिति में सम्बन्धित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही कर दी जायेगी। बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि एन0आर0एम0एम0 के अधिकारी व सम्बन्धित कर्मचारी समन्वय स्थापित करते हुए ज्यादा से ज्यादा समूह का गठन करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्माणाधीन सड़क, पुल के कार्यों में तेजी के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस कार्य में गुणवत्ता के साथ ही बेहतर सामग्री का का उपयोग करते जिससे इसकी मजबूती भी बनी रहें और ज्यादा समय समय तक सुरक्षित रहें, अधिशासी अभियन्ता आर0ई0डी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माणाधीन कार्यों का प्रतिदिन जायजा रहें, उसके सम्बन्ध में रिपोर्ट प्रेषित कर कार्य में तेजी लाया जाये, इसमें किसी प्रकार का लापरवाही व शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने समीक्षा बैठक के दौरान पेंशन योजना के समीक्षा के दौरान पेंशन योजना से जुड़ें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि अपात्र लाभार्थियों द्वारा पेंशन प्राप्त करने की शिकायते मिलती रहती है, अतः ब्लाक स्तर व गांव स्तर पर शिविर लगाकर पेंशन योजना के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाये और जो अपात्र लाभार्थी हैं, उनका नाम सूची से हटाकर पात्र लाभार्थियों के चयन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाये और इसके लिए पूरे जनपद में विशेष अभियान चलाया जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, ए0के0 गुप्ता उप निदेशक कृषि, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी श्री ओम प्रकाश यादव, अपर जिला सूचना अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *