सफल समाचार
विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जयसवाल के निर्देशन में वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.02.2023 को थाना जटहांबाजार पुलिस द्वारा ठोढी मोड के पास से मु0अ0सं0 130/2021 धारा 147/302/201/34 भादवि0 व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट से सम्बन्धित वांछित 15 हजार रुपये का पुरस्कार घोषित अभियुक्त इम्तेयाज अहमद पुत्र निजामुद्दीन सा0 हिरनही थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर द्वारा 15 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। गिरफ्तारी के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पंजीकृत अभियोग-
मु0अ0सं0 130/2021 धारा 147/302/201/34 भादवि0 व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट
गिरफ्तार वांछित अभियुक्त-
1-इम्तेयाज अहमद पुत्र निजामुद्दीन सा0 हिरनही थाना जटहा बाजार जनपद कुशीनगर
गिरफ्तार करने वाली टीमः-
1-नि0 श्री महेन्द्र प्रताप सिंह थाना जटहाँ बाजार
2-का0 राकेश यादव थाना जटहाँ बाजार
3-का0 अजय तिवारी थाना जटहाँ बाजार
4-का0 नितेश यादव थाना जटहाँ बाजार
5-का0 आजाद चौहान थाना जटहाँ बाजार