चोपन थाना परिसर में वैलेंटाइन डे और शिवरात्रि त्यौहार को लेकर हुई एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में पीस कमेटी के साथ हुईं बैठक दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन- पुलिस प्रशासन ने महाशिवरात्रि एवं वैलेंटाइन डे को लेकर आज दिनांक 11/02/2023 दिन शनिवार को चोपन थाना परिसर में ओबरा एसडीएम राजेश कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय की अध्यक्षता में पीस कमेटी के साथ बैठक की गई। बैठक में समाजसेवी संगठन, मन्दिर के पुजारियों, मन्दिर समिति व पत्रकार गण लोग मौजूद रहे। एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर निर्देश दिया।उन्होंने कहा शोभा यात्रा व अन्य कोई कार्यक्रम में किसी प्रकार की कोई भी दिक्कत हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। उन्होंने बताया कि सभी लोग आपस में मिलजुल कर त्योहार मनाए, शिव मंदिरों में भीड़-भाड़ देखकर दर्शन करें। क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने 14 फरवरी को वैलेंटाइन पर निर्देश दिया और कहा कि प्रेमी युगल को पुलिस रोकेगी नहीं, मगर मर्यादा तोड़ने वालों पर पैनी नजर रहेगी। इसके अलावा पार्क व पिकनिक स्पॉट में आए लोगों के साथ कोई अभद्रता ना होने पाए, इसकी भी निगरानी पुलिस करेगी।किसी को भी सार्वजनिक स्थानों पर अश्लीलता की अनुमति नहीं दी जाएगी।लोगों की सुरक्षा के लिए सभी प्रमुख जगहों पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस किसी को परेशान नहीं करेगी, लेकिन कहीं पर भी कोई अमर्यादित काम करेगा तो कार्रवाई की जाएगी।कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वालों पर शख्त कार्यवाई करने की चेतावनी दी। इस दौरान चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने क्षेत्र के शिवमंदिरों तथा होने वाले आयोजनों की जानकारी ली।नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में जो व्यवस्थागत कार्य प्रशासन व अन्य विभागों को करने है उसे समय से पूर्ण कर लिया जाय जिससे उल्लास पूर्वक त्योहार मनाने में कोई असुविधा न हो।थाना प्रभारी ने कहा कि पर्व हमें शांति, सद्भावना व साथ रहने की प्रेरणा देते हैं। ऐसे मौकों पर असामाजिक तत्व भी सक्रीय हो जाते हैं जो शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करते हैं। यदि कहीं कोई संदिग्घ व्यक्ति नजर आए तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दीजिए। कानून को अपने हाथ में लेने वालों पर कठोर कार्यवाई की जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सिविल ड्रेस में भी पुलिस की तैनाती की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *