उधमसिंहनगर पुलिस ने अंतराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का किया पर्दाफाश

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

दिनाँक 01-02-23 को हरीश मेहता निवासी ग्राम छत्तरपुरथाना पंतनगर उधम सिंह नगर ने सूचना दी कि उनका ट्रैक्टर सोनालिका रंग नीला UK06BD6486 मॉडल 2021को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया हैं जिस पर थाना पंतनगर पर FIR NO 14/2023 U/S 379 IPC पंजीकृत किया गया।
घटना के अनावरण हेतु श्रीमान् SSPउधम सिंह नगर महोदय द्वारा SP Crime, SP City तथा CO पंतनगर के पर्यवेक्षण में विभिन्न टीमो का गठन किया । दिनाँक 11.02.2023 को पुलिस टीम को सूचना मिली कि ग्राम छत्तरपुर में चोरी हुआ ट्रैक्टर चोरो ने झनकईया के जंगलो में छुपा रखा है तथा आज वो चोर उस चोरी के ट्रैक्टर को रात में झनकईयां में जंगल के रास्ते नेपाल में ले जाकर बेचने की फिराक में हैं । पुलिस द्वारा योजनाबद्ध तरीके से ट्रैक्टर को जंगल में काफी तलाश किया तथा झनकईयां जंगल में सूखी नहर के नाका लगाकर चैकिगं की रात्रि में ट्रैक्टर पर चालक सहित कुल चार व्यक्ति सवार आते दिखे जिसे पुलिस वालो ने रोकने का प्रयास किया तो ट्रैक्टर पर बैठे चारो व्यक्ति जंगल मे भागने लगे जिनमें से तीन को पुलिस ने धर दबोचा एक व्यक्ति घने जंगल में अंधेरे का लाभ लेकर भाग निकला । पूछताछ में पता चला कि दिनाँक 29.01.2023 को इन तीनो ने मौके से फरार हुए व्यक्ति महेश की काले रंग की मोटरसाईकिल नंबर UP26AP5674 से छत्तरपुर गांव में घर के बाहर खडे इस ट्रैक्टर को चोरी किया था जिसे इन्होने 10 दिनो से झनकईयां के जंगलो में छिपा रखा था जिसे आज रात में हम लोग नेपाल देश में बेचने के लिए ले जा रहे थे कि पुलिस ने पकड लिया । मौके पर ट्रैक्टर का निरीक्षण किया तो इन लोगो ने ट्रैक्टर पर नेपाली वाहन का नंबर लगाया हुआ था तथा चेसिस नंबर को किसी उपकरण से परिवर्तित् किया हुआ था ।
उक्त कूटरचना के सम्बंध में पकडे गए तीनो व्यक्तियों से पूछा तो उनके द्वारा बताया कि हम चारो ने मिलकर इस ट्रैक्टर के चेसिस नंबर को छैनी व हथौडे से बदला हैं ताकि इसके फर्जी कागज तैयार कर नेपाल देश में बेच सकें । इसीलिए हमने इस पर नेपाल की नंबर प्लेट भी लगाई हैं ताकि नेपाल में हमें कोई ना पकडें । अभि0गण से विस्तृत पूछताछ की गई तो पता चला कि पकडा गया अभि0 मनदीप व मौके से फरार हुआ बदमाश महेश कुमार आपराधिक प्रवृत्ति के अभ्यस्त अपराधी हैं । दोनो के द्वारा काफी समय से गैंग बनाकर वाहन चोरी की घटनाएं की जा रही थी जिस पर दोनो के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही भी प्रचलित है तथा दोनो अभियुक्त वर्तमान में जमानत पर रिहा हैं । अभियुक्तगणों को अग्रिम आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा |
*गिरफ्तार अभियुक्तगण :*

1. मनदीप सिंह पुत्र जसविन्दर सिंह
निवासी ग्राम धर्मपुर निकट निर्माणाधीन गुरुद्वारा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर उम्र 30 वर्ष
2. महेश सिंह कोरंगा पुत्र भवान सिंह
निवासी ग्राम हामटी कापडी निकट इंटर कॉलेज थाना कपकोट बागेश्वर उम्र 29 वर्ष
3. सुखदेव सिंह उर्फ सुक्खा पुत्र विरसा सिंह
निवासी ग्राम टेमरा निकट गणेशा इकोस्फेयर कंपनी थाना बिलासपुर रामपुर उ0प्र0 उम्र 36 वर्ष

*फरार अभियुक्त*

1. महेश पुत्र लाल चन्द निवासी लक्ष्मण नगर निकट इंटर कॉलेज थाना हजारा पीलीभीत उ0प्र0 (फरार)

*बरामदगी -: 01 अदद ट्रैक्टर रंग नीला सोनालिका कंपनी*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *