गोरखपुर: वसूली में मिले रुपये के बटवारे को लेकर सिपाहियों में हुई हाथापाई

उत्तर प्रदेश गोरखपुर

सफल समाचार

खोराबार थाना क्षेत्र के हल्का न01 में तैनात है दोनों सिपाही ।

बिवादित होने के कारण एक सिपाही का नही हो रहा प्रमोशन — सूत्र

खोराबार पुलिस अपने कारनामो और कार्यो से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है । खोराबार थाना क्षेत्र के हल्का न. एक के एक बीट में तैनात दो सिपाही वसूली में मिले रुपये के बटवारे को लेकर शनिवार को थाने पर बने बीपीओ कक्ष में आपस मे भीड़ गए। थाने पर तैनात अन्य सिपाहियों के हस्तक्षेप के बाद जाकर मामला शांत हुआ ।

मिली जानकारी के अनुसार खोराबार थाना क्षेत्र के हल्का न01 में तैनात दो सिपाही एक साथ रहते है जिसमे एक सिपाही नवयुवक और एक सिपाही उम्रदराज है । पुलिस सूत्रों के अनुसार शनिवार की रात नवयुवक सिपाही बीपीओ कक्ष में बैठा हुआ था। उसी दौरान दूसरा उम्रदराज सिपाही आ गया और बिना कुछ कहे पहले से बैठे सिपाही को थपड़ से मारने लगा । इस दौरान दोनों सिपाहियों में जमकर लातघुसा चला। शोर सुनकर बीपीओ कक्ष में पहुचें अन्य सिपाहियों ने दोनों को समझाबुझाकर मामले को शांत कराया ।

अगर विभागीय सूत्रों की बातों पर गौर करे तो शनिवार के दिन में दोनों सिपाही एक प्रकरण में गये हुए थे । प्रकरण को निपटाने के बाद नवयुवक सिपाही ने अच्छी खासी रकम वसूला दोनों ने शनिवार को ही रुपये का बटवारा कर लिया । शनिवार की शाम उम्रदराज सिपाही को क्षेत्र से पता चला कि बटवारे में जो रकम उसको मिला है उसमे उसका हिस्सा कम मिला है जबकि नवयुवक सिपाही ने ज्यादा ले लिया है।

इसी बात से आक्रोशित उम्रदराज सिपाही जब शनिवार की रात में हल्के से वापस थाने पर आया तो बीपीओ कक्ष में बैठे दूसरे नवयुवक सिपाही को पीटना शुरू कर दिया और उस दौरान दोनों में खूब जमकर हाथापाई हुई ।विवादो में रहने के कारण उम्रदराज सिपाही का अभी तक प्रमोशन तक नही हो पाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *