सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन-आज दिनांक 14/02/2023 दिन सोमवार को चोपन थाना परिसर में थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत की अध्यक्षता में आगामी उत्तर प्रदेश 10वीं व12वीं बोर्ड की होने वाली परीक्षा को लेकर आज क्षेत्र में स्थित विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई। जिसमें रेल कर्मचारी इंटर कॉलेज चोपन, गुरुद्वारा इंटर कॉलेज चोपन, आदित्य बिरला इंटर कॉलेज डाला, राजा नरेंद्र सिंह कुशवाहा इंटर कॉलेज स्कूल कुरुहुल,लोक नाथ इंटर कॉलेज बघनारी के व्यवस्थापक/प्रिंसिपल उपस्थित हुए। इस दौरान यूपी बोर्ड परीक्षा वर्ष 2023 में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन को अवगत कराते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने हेतु चर्चा की गई। इस दौरान थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि जिलाधिकारी सोनभद्र के निर्देशानुसार गाइडलाइन जारी की जा चुकी है हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी, 2023 से प्रारंभ हो रही है, परीक्षा की शुचिता, पवित्रता, गुणवत्ता एवं विश्वसनीयता तथा विधि व्यवस्था अक्षुण्य रखते हुए बोर्ड परीक्षा को सम्पन्न कराना है। उन्होंने कहा कि जनपद सोनभद्र में बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 80 परीक्षा केन्द्र निर्धारित है, सभी परीक्षा केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती की जा चुकी है तथा प्रत्येक केन्द्र पर एक अतिरिक्त वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की तैनाती कर दी गयी है, कुल 80 वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तैनात किये गये हैं, प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर एक स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 12 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है, जिले में 04 जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में सम्बन्धित तहसील के उप जिलाधिकारी को नामित किया गया है, जो भ्रमणशील रहकर अपने तहसील के परीक्षा केन्द्रों का समय-समय पर निरीक्षण करते रहेंगें।परीक्षा के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि परीक्षा केन्द्र पर किसी प्रकार से अनुचित साधन का प्रयोग व नकल न होने पाये,परीक्षा केन्द्रों पर किसी प्रकार की नकल समग्री छात्र-छात्राओं द्वारा नहीं लायी जायेगी, स्ट्रांगरूम में प्रवेश के लिए एक लाॅकबुक रजिस्टर रखा जाये, जिसमें तिथि, समय एवं उद्देश्य सहित आने जाने वाले अधिकारी का पूर्ण विवरण अंकित किया जाये, स्ट्रांगरूम जिसमें डबल लाॅक आलमारी रखी है, को स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केन्द्र व्यवस्थापक एवं वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक की उपस्थिति में परीक्षा आरंभ होने के 01 घंटा पूर्व खोले जाने तथा परीक्षा समाप्त के 01 घण्टा उपरान्त लाॅक/सील किया जाये, प्रत्येक बार परीक्षा के प्रयोजन से डबल लाॅक आलमारी के पश्चात दोनों लाॅक हस्ताक्षरित पेपर से सील किये जायें, पेपर सील पर केन्द्र व्यवस्थापक, वाह्य केन्द्र व्यवस्थापक तथा स्टेटिक मजिस्ट्रेट के हस्ताक्षर नाम, पदनाम अनिवार्य होंगें।