संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-आज दिनांक 14.02.2023 समय सुबह 09.50 बजे श्री पकरी (कनछ) थाना चोपन जनपद सोनभद्र उपस्थित थाना आकर लिखित सूचना दिये की मेरा पुत्र सन्त कुमार उम्र 22 वर्ष द्वारा अपने घर के बडेर मे अपने मफ्लर से गले में बांध कर फांसी लगा लिया है।जिसके सम्बन्ध में घटनास्थल पर उपनिरीक्षक कुमार राय मय हमराह का० संदीप पाल को भेज कर शव को विधिनुसार कार्यवाही करते हुए मरचरी हाउस लोढी पहुँचवाया गया।कानून व्यवस्था/शान्ति व्यवस्था की कोई भी समस्या नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *