सफल समाचार
विश्वजीत राय
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में गुमशुदा बच्चों की सकुशल बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 18.02.23 को थाना नेबुआ नौरंगिया क्षेत्रान्तर्गत खजुरी बाजार शिव मंदिर पर मेला लगा हुआ था। मेले में एक बच्ची उम्र लगभग 4 वर्ष जो अपने दादा के साथ आई थी मेले में से अपने दादा से विछड़ गयी थी, स्थानीय पुलिस द्वारा तत्परता से उसके दादा को तलाश कर बच्ची को उसके दादा को सुपुर्द किया गया।
*सुपूर्दगी करने वाली टीम-*
1-उप निरीक्षक कपिल देव सिंह थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।
2-का0परमेश यादव थाना नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर।