सफल समाचार
राकेश कुमार
कुशीनगर जिले में तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कटहरी बाग में संदिग्ध परिस्थितियों में किशोरी की मौत हो गई। रविवार की देर शाम उसका शव कमरे में बिस्तर पर मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। किशोरी घर में अकेली थी। इसलिए गांव में तरह-तरह की बातें हो रही हैं। पुलिस कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह सामने आ सकेगी।
बिहार प्रदेश के भोरे थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव की नंदनी(17) पुत्री दिलीप कुमार तमकुहीराज थाना क्षेत्र के कटहरी बाग में अपनी नानी के घर रहती थी। दो दिन पूर्व उसकी नानी कहीं रिश्तेदारी में चली गईं। किशोरी अकेली घर में थी।
रविवार की शाम तक वह बाहर निकली तो गांव की उसकी परिचित कुछ युवतियां नंदनी के घर गईं। धक्का देने पर दरवाजा खुल गया। कमरे में किशोरी अपने बिस्तर पर मृत पड़ी थी। युवतियों ने अपने घर जाकर इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों की सूचना पाकर पुलिस पहुंची।
किशोरी के शव के पास ही उसका मोबाइल फोन मिला। बगल में दुपट्टा पड़ा हुआ था, जिसमें गांठ बंधी थी। पुलिस की छानबीन में सामने आया कि दोपहर 12 बजे तक किशोरी को अगल-बगल के लोगों ने देखा था। शाम को घटना की जानकारी हुई।
इस संबंध में एसएचओ नीरज राय ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है। दो साल से किशोरी अपनी नानी के पास रहती थी। मामले की छानबीन की जा रही है।