22 साल से फरार भातू गैंग का लीडर जसवन्त सिंह उर्फ बीस सालिया व 15 हजार के ईनामी शातिर अभियुक्त को उधमसिंहनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार

उत्तराखंड उधमसिंह नगर

सफल समाचार
मयंक तिवारी

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद ऊधमसिंहनगर के आदेशानुसार जनपद में इनामी अभियुक्तगणों की धरपकड़ सम्बन्धित अभियान के तहत श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी महोदय सितारगंज के पर्यवेक्षण में लूट मे वांछित 15 हजार का ईनामी जसवन्त सिंह उर्फ बीस सालिया पुत्र कन्हई सिंह निवासी आदर्श कालोनी फकीर पुरा थाना सिविल लाइन मुरादाबाद की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक कोत0 किच्छा के नेतृत्व में थाना किच्छा पुलिस द्वारा एफआईआर नम्बर 945/2001 धारा 394 IPC से सम्बन्धित वांछित/ईनामी अभियुक्त जसवन्त सिंह उर्फ बीस सालिया उपरोक्त उम्र- 68 वर्ष जो पिछले 22 वर्षो से अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपना निवास स्थान बदल रहा था को कुशल पतारसी सुरागरसी करते हुए, कोतवाली किच्छा पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक 20/02/2023 को मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्त भातू गैंग का मुख्य लीडर था, अभियुक्त के विरुद्ध मुरादाबाद में थाना सिविल में कई मुकदमें पंजीकृत है व थाना सिविल लाईन का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है व अभियुक्त जसवन्त के विरुद्ध अन्य राज्यो में भी कई मुकदमें पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त पर 15000/ रूपए का ईनाम भी घोषित था व माननीय न्यायालय द्वारा अभियुक्त को दि0-29/08/2003 को मफरुर / फरार घोषित किया गया था । अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।

*नाम पता वांछित अभियुक्त-* जसवन्त सिहउर्फ जस्सू उर्फ वीससालिया पुत्र कन्हई निवासी आदर्श कालौनी फकीरपुरा सिविल लाईन मुरादाबाद उ0 प्र0
*आपराधिक इतिहास-*
1- FIR N0 – 336/1989 धारा- 60 EX ACT थाना सिविल लाईन मुरादाबाद
2- FIR N0 – 2036/1989 धारा- 379 /411 IPC थाना GRP इन्दौर MP
3- FIR N0 – 2032/1989 धारा- 379/411 IPC थाना GRP इन्दौर MP
4- FIR N0 – 205/1990 धारा- 4/25 A ACT थाना सिविल लाईन मुरादाबाद
5- FIR N0 – 1112/1991 धारा- 394/411 IPC थाना सिविल लाईन मुरादाबाद
6- FIR N0 – 945/2001 धारा- 394/411 IPC थाना किच्छा उ0 सि0 नगर
7- 7- FIR N0 – 841/2013 धारा – 60 EX ACT थाना सिविल लाईन मुरादाबाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *