थाना चोपन पुलिस द्वारा हत्या से सम्बन्धित प्रकरण में 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार कर मा0 न्यायलय भेजा गया

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

चोपन-पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के कुशल निर्देशन में जनपद में वांछित/वारण्टी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 22.02.2023 को थाना चोपन पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 19/2015 धारा-302, 201 भादवि से सम्बंधित एक नफर वारण्टी विजय बैगा उर्फ भेसवार पुत्र रामरति बैगा, निवासी-ग्राम रणहोर ,टोला गोईडारी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्त-
01. विजय बैगा उर्फ भेसवार पुत्र रामरति बैगा, निवासी-ग्राम रणहोर ,टोला गोईडारी, थाना अनपरा, जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 30 वर्ष ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
01. प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण पर्वत, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
02. उ0नि0 त्रिभुवन राय, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।
03. मुख्य आरक्षी दिलीप कश्यप, थाना चोपन, जनपद सोनभद्र ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *