खेल मैदान हेतु 35 किलोमीटर पैदल पदयात्रा करके खिलाड़ियों ने जिला मुख्यालय पर किया प्रदर्शन,सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। डाला नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में शनिवार को डाला क्षेत्र में एक सार्वजनिक खेल मैदान दिए जाने की मांग को लेकर अनेकों युवा व खिलाड़ियों द्वारा डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल के नेतृत्व में डाला से राबर्ट्सगंज तक करीब 35 किलोमीटर की पैदल पदयात्रा करके जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया व जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।दिए गए पत्रक में बताया गया कि अब तक निरंतर कई जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से हम युवाओं द्वारा डाला नगर में एक खेल मैदान दिए जाने की मांग को लेकर लिखित गुहार लगाई जा चुकी है किंतु अब तक सिवाए ऊपरी आश्वासन के हम युवाओं को कुछ नहीं मिला।सालों से हम डाला वासियों के पास कोई भी खेल का मैदान नहीं है,जिसके कारण नगर के सभी युवाओं,वयस्कों व बुजुर्गों के पास सुबह शाम व्यायाम करने,योग करने व वॉली बॉल,क्रिकेट, फुटबॉल आदि सभी प्रकार के खेल खेलने का कोई स्थाई स्थान नहीं है।इस कारण नगर में हमेशा अस्वस्थ सेहत का वातावरण बना रहता है।इस दौरान नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल ने बताया कि डाला नगर में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है यदि यहां के युवाओं को एक खेल का मैदान देकर थोड़ी सी व्यवस्था व सुविधा दे दी जाए तो निश्चित ही कुछ ही सालों में इनकी प्रतिभाएं देश-प्रदेश में अपना प्रकाश फैलाने लगेंगी।आजकल जो भी कुछ युवा नशाखोरी का शिकार हो गए हैं उन्हें भी खेल कूद के द्वारा नशे से दूर किया जा सकता है।जब वे नियम से खेलेंगे-कूदेंगे-वर्जिश करेंगे तो निश्चित ही उनका ध्यान नशे की ओर ना जाकर उनके शारीरिक और मानसिक उत्थान की ओर जाएगा।इस दौरान डाला नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अंशु पटेल,गोविंद भारद्वाज,राज्य स्तरीय वॉलीबॉल खिलाड़ी प्रशांत पाल,राजेश पटेल,पूर्व पहलवान अवनीश देव पांडे,विवेक सिन्हा,सुधीर पाठक,रोहित,राहुल चौधरी,विकास जयसवाल,अजय निषाद,किशन,विनय गौड़, आजाद, समसेर,अदनान, आशिक,लखन,रामलाल,प्रफुल्ल,गौतम, अशफ़ाक, तौसीफ़,सैफ अली,आयुष,समीर अंसारी, विकास, सकील, निर्मल,अमन,शुभम चौधरी, आजाद गुप्ता,विशाल,हिमांशु गुप्ता आदि युवा व खिलाड़ी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *