जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा तेंदुए की खाल के साथ 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

उत्तराखंड उधमसिंह नगर कुशीनगर गोरखपुर सोनभद्र

मयंक तिवारी
उधमसिंह नगर उत्तराखंड
जनपद ऊधम सिंह नगर पुलिस द्वारा तेंदुए की खाल के साथ 04 अभियुक्त को गिरफ्तार किया

पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये गये जिस क्रम में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंह नगर महोदय द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को किसी भी प्रकाश के अवैध तस्करी पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में थानाध्यक्ष पुलभट्टा व उनकी टीम द्वारा श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज महोदय के निर्देशन में दौरान चेकिंग दिनांक 28/02/2023 को गोला पुल कट के पास आल्टो कार जिसका नम्बर UA04E 7218 को चैक किया गया तो गाडी कि डिग्गी में तेंदुए की खाल बरामद हुई वाहन में सवार 1. सुरेन्द्र सिह बगडवाल पुत्र किशन सिंह नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 49 वर्ष 2. रोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष 3. हीरालाल पुत्र स्व0 कुशी राम नि० ग्राम दाडिम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल 4. त्रिलोक नाथ पुत्र स्व0 फकीर नाथ नि0 ग्राम टुठरा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा को गिरफ्तार किया गया। बरामदा खाल के बारे में पूछने पर पकड़े गये अभियुक्त त्रिलोक नाथ उपरोक्त द्वारा बताया गया कि इस गुलदार की खाल को मुझे चन्दन सिंह नि0 मिडार जिला चम्पावत ने 4 लाख रुपये के हिसाब से दी थी चन्दन सिंह ब्लाक प्रमुख पति नथुवाखान लाखन सिंह के बगीचे में माली का काम करता है हमें यह गुलदार की खाल 5 लाख रुपये के हिसाब से बहेडी में एक उस्मान नामक व्यक्ति को देनी थी। अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में भी वन्य जीव जन्तु से सम्बन्धित भालू की पित्त और बाघ की खाल की तस्करी कर चुके है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना पुलभट्टा में FIR NO- 44/2023 धारा 9/39/44/48 (A)/49(B) 51वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम 1972 व 429 IPC पंजीकृत किया गया है। अभियुक्त को रिमाण्ड हेतु मान० न्यायालय पेश किया जा रहा है। श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा पुलिस टीम को 2500/- रुपये, व पुलिस महानिरीक्षक कुमायू परिक्षेत्र द्वारा 5000/- रुपये नगद ईनाम की घोषणा की गयी है।

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. सुरेन्द्र सिंह बगडवाल पुत्र किशन सिंह नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 49 वर्ष 2. रोहित कुमार पुत्र बसन्त लाल नि0 ग्राम गेठिया थाना तल्लीताल जिला नैनीताल उम्र 27 वर्ष
3. हीरालाल पुत्र स्व0 कुशी राम नि0 ग्राम दाडिम सतबुंगा थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल
4. त्रिलोक नाथ पुत्र स्व0 फकीर नाथ नि० ग्राम टुठरा थाना द्वाराहाट जिला अल्मोडा

*बरामदगी:-* 1. एक तेंदुवा की खाल
2. एक अल्टो कार
3.04 मोबाईल फोन व रुपया 1570 रुपया, आधार कार्ड, घडी

*अपराधिक इतिहास -*
आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

*मीडिया सेल ऊधम सिंह नगर पुलिस*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *