विराट रूद्र महायज्ञ में पहुंचे श्रद्धालुओं ने सुनी रामकथा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार गणेश कुमार

सोनभद्र। उमामहेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ एवं रामकथा के सातवें दिन वृहस्पतिवार को समूचा यज्ञ पंडाल वेद मंत्रों व हर हर महादेव के जयकारे से गुंजायमान रहा। वहीं भंडारे में श्रद्धालुओ ने प्रसाद ग्रहण कर यज्ञ पांडाल में बैठकर रामकथा का रसपान किया। इतना ही नहीं भिखारी बाबा की कुटिया में पहुंचकर भक्तजनों ने आशीर्वाद लिया।कार्यक्रम के आयोजक/ संयोजक भिक्षुक भिखारी जंगली दास दीनबंधु रमाशंकर गिरी जी महाराज ने बताया कि उमा महेश्वर गुप्तकाशी शिवद्वार धाम मंदिर परिसर में नौ दिवसीय विराट रूद्र महायज्ञ आचार्य राधाकृष्ण तिवारी, आचार्य राजेश त्रिपाठी, आचार्य व्यास रामजी शास्त्री समेत आठ आचार्यो द्वारा संपन्न कराया जा रहा है। हरिद्वार से आए कथा व्यास राघवेंद्र चार्य जी महाराज एवं रामजी शास्त्री व्यास द्वारा बारी -बारी से रामकथा का पान कराया जl रहा है। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे से आरती कार्यक्रम संपन्न हुआ। भंडारे में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यज्ञ नारायण भगवान के मुख्य यजमान अजय कुमार, रामपति साहू , राजनारायण पाल, रेवती तिवारी, सुरेश गिरी, उदय प्रताप सिंह,रामखेलावन समेत तमाम लोगों ने रूद्र महायज्ञ, रामकथा व आरती पूजन में शामिल रहे। इतना ही नहीं भक्तगणों ने भिखारी बाबा की कुटिया में पहुंचकर आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *