सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अवगत कराया है कि जनपद सोनभद्र के रास्ते खनिजो (कोयला/लाइम स्टोन) उप खनिज (गिट्टी/बोल्डर डोलो स्टोनो, सैण्ड स्टोन, ग्रेनाइट व नदी तल स्थित मोरम) का परिवहन करने वाले समस्त वाहन चालको /स्वामियों/ट्रक आनर्स एसोसिएशन को सूचित किया जाता है कि शासन के निर्देशानुसार खनिजों/उप खनिजो से लदे वाहनों को परिवहन करते हुए माइन टैग लगवाना अनिवार्य किया गया है बिना माइन टैग के उप खनिजों का परिवहन नहीं किया जाएगा वाहन चालक/स्वामी निर्धारित बेंड अथवा मध्य प्रदेश से जनपद सोनभद्र में शक्तिनगर रोड के रास्ते आने वाले वाहन चालक/स्वामी एण्डरायड मोबाईल में गूगल प्लेय स्टोर में जाकर माइन मित्रा ऐप इन्स्ट्राल कर स्टेटस देखा जा सकता है जिन वाहनों में माइन टैग लगा है, परन्तु मैपिंग नहीं हुआ है, माइन टैग मिनी कमाण्डे सेन्टर खनिज विभाग, सोनभद्र से प्राप्त कर मैंपिगं करान सुनिश्चित करें। अधिक जानकारी हेतु खनिज (क्वैरी), कार्यालय सोनभद्र मं किसी भी कार्य दिवस में जानकारी प्राप्त कर सकते है। बिना माइन टैग के किसी प्रकार से खनिजों/ उप खनिजों का परिवहन कत्तई न किया जाय।