सफल समाचार अजीत सिंह
जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह नें आज डायट परिसर में नव निर्मित बालिका छात्रावास का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होने हास्टल परिसर में छात्राओें को रहने के लिए दी जाने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि हाई स्कूल व इण्टर मीडियट की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करने वाले छात्राओं व मा0 मुख्यमंत्री अभ्युदय कोचिंग योजना में प्रवेश लेने वाले दूर-दराज क्षेत्र के रहने वाले छात्राओं को हास्टल की सुविधा उपलब्ध कराने में प्राथमिकता दी जायेगी इस दौरान उन्होने कहा कि छात्रा आवास परिसर के अन्दर खाली पड़े स्थानों पर हरी घास लगवाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किये।इसके पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने डायट परिसर में प्रशिक्षण प्राप्त कर छात्र-छात्राओं के लिए पुराने हो चुके हाॅस्टल के मरम्मत कार्य का जायजा लिया इस दौरान उन्हांेने आर0ई0डी0 विभाग के अवर अभियन्ता को निर्देशित करते हुए कहा कि हाॅस्टल के मरम्मत का कार्य मार्च महीने के अन्दर पूर्ण कर लिया जाये और मरम्मत का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ सुनिश्चित किया जाये। इस दौरान उन्होने कहाकि रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम तैयार कर वाटर रिचार्ज का कार्य सुनिश्चित किया जाये बरसात के समय में इकठ्ठा होने वाले पानी वाटर रिचार्ज के माध्यम से संग्रहित किये जाना सुनिश्चित किया जाये । इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री सौरभ गंगवार, डायट प्राचार्य रवि शंकर मिश्र, जिला बेशिक शिक्षा अधिकारी हरिवंश कुमार, डी0सी0 एन0आर0एल0एम0 ए0के0 जौहरी, अपर जिला जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह सहित सम्बन्धितगण उपस्थित रहे।