सफल समाचार अजीत सिंह
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के माननीय अध्यक्ष श्री अशोक कुमार यादव, प्रथम,माननीय जनपद न्यायाधीश, सोनभद्र के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वावधान में मनाये जा रहे अन्तर्राष्ट्रीय महिला सप्ताह (दिनांक 04.03.2023 से 11.03.2023 तक) के अन्तर्गत आज दिनांक 05.03.2023 को जिला कारागार, सोनभद्र के परिसर में विचाराधीन महिला बंदियों के विधिक अधिकार विषय पर विधिक जागरूकता एवं साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।उक्त बैठक में श्री सौरभ श्रीवास्तव,अधीक्षक कारागार, सोनभद्र, श्रीमती डा० चारू द्विवेदी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, सदर, श्री जगदम्बा प्रसाद दूबे, जेलर, जिला कारागार, सोनभद्र, श्री नरेन्द्र कुमार पाठक,अध्यक्ष, सोनभद्र बार एसोसिएशन, पूर्व अध्यक्ष, सोनभद्र बार एसोसिएशन, श्री सी० पी० द्विवेदी, श्री राजेश सिंह, महिला सहायता प्रकोष्ठ एवं सुश्री सरोजमा सिहं, उप निरीक्षक, लोढ़ी राबर्टसगंज उपस्थित हुए।शिविर का संचालन सुश्री साधना मिश्रा,डी० सी० प्रोबेशन, सोनभद्र द्वारा किया गया।उक्त शिविर में श्री सत्यजीत पाठक, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जनपद न्यायाधीश एफ0टी0सी0,सोनभद्र द्वारा कहा गया कि महिलाओं के सम्मान के लिए यह दिवस मनाया जाता है। उन्होंने महिलाओं के अधिकारों की जानकारी देते हुए कहा कि कानून में पुरुषों की भांति महिलाओं को भी बराबर के अधिकार प्राप्त हैं।इसके अतिरिक्त भी महिलाओं के लिए अलग से कानून में विशेष प्रावधान है।महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए। इसके अतिरिक्त सचिव द्वारा विचाराधीन महिलाओं से कहा गया कि आपकी जो भी समस्या हो से सम्बन्धित प्रार्थना पत्र को कारागार अधीक्षक के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में प्राप्त करावें जिस पर आपकी समस्याओं का निराकरण अविलम्ब किया जायेगा।अन्त में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सोनभद्र के प्रभारी सचिव श्री सत्यजीत पाठक,माननीय अपर जनपद न्यायाधीश, एफ0टी0सी0, सोनभद्र ने उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया।