सफल समाचार गणेश कुमार
ओबरा।होली व शबे बारात त्योहारों को मद्देनजर ओबरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस प्रशासन ने कानून व शांति व्यवस्था को कायम रखने के उद्देश्य और असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी देने के लिए दिनांक 05/03/2022 दिन रविवार को ओबरा नगर में फ्लैग मार्च किया।थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा के नेतृत्व में उपनिरीक्षकों अमित त्रिपाठी व भारी पुलिस बल के साथ नगर के तहसील रोड, थाना सेक्टर 8,आर्य समाज चौराहा, वीआईपी रोड,कॉन्वेंट स्कूल,सुभाष तिराहा,पुराना थाना का बाजार, चूड़ी गली, सुदामा पाठक चौराहा,बिल्ली बैरियर्स व अन्य कई संवेदनशील मोहल्लों से यह फ्लैग मार्च गुजरा।इस दौरान थाना प्रभारी मिथिलेश मिश्रा ने कहा कि होली और शबे बारात पर्व को देखते हुए आज पुलिस बल द्वारा पैदल फ्लैग मार्च किया गया।
इसका उद्देश्य नागरिकों को भरोसा दिलाया जाना था कि वह उल्लास पूर्वक त्योहार मनाएं, पुलिस आपके साथ है। अराजक तत्वों को चेताया गया कि अगर किसी ने त्योहार में माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।थाना प्रभारी ने सभी क्षेत्रवासियों से शांति व्यवस्था में सहयोग देने और भाईचारा के साथ पर्व मनाने की अपील की। इस दौरान उन्होंने उच्च अधिकारियों द्वारा जारी निर्देशों से अवगत कराया और कहा कि पेट्रोलिंग की व्यवस्था दिनांक 06,07,08, व 09 मार्च, 2023 को प्रभावी रूप से सुनिश्चित की गई हैं। 7 व 8 मार्च को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।होली पर्व के दिन किसी भी तरह की शराब की बिक्री कदापि ना की जाए ।कोई भी व्यक्ति शराब पीते व बेंचते मिला तो कार्रवाई होगी।धारा-144 सोनभद्र के सम्पूर्ण क्षेत्र में प्रभावी है।जिन स्थानों पर घटनाओं का होना संज्ञान में है ऐसे स्थानों/मोहल्लों/ग्रामो पर विषेश निगरानी रखी जायेगी।जिससे किसी भी प्रकार से विधि एंव शान्ति व्यवस्था प्रभावित न हो सके।