जिलाधिकारी की अध्यक्षता में मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं आयोजित कराने के लिए जनपद स्तरीय समिति की बैठक आयोजित

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षाएं होंगी नकलविहीन:डीएम

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में आज विकास भवन स्थित गांधी सभागार में उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेंडरी, सीनियर सेकेंडरी, कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष 2023 हेतु परीक्षा केंद्रों के निर्धारण के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए परीक्षा केंद्र निर्धारित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में राज्य सरकार द्वारा अनुदानित 17 मदरसे संचालित है, जिनमें 4,598 छात्र शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से 3,012 छात्र सेकेंडरी ,720 छात्र सीनियर सेकेंडरी, 681 छात्र कामिल(स्नातक) और 125 छात्र फाजिल(स्नाकोत्तर) के विद्यार्थी हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि मदरसा शिक्षा परिषद की परीक्षा नकल विहीन व पूर्ण शुचिता के साथ संपन्न कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र यथासंभव 5 से 10 किमी की परिधि में आने वाले विद्यालयों में बनाये जाएंगे। विद्यालय में सीसीटीवी कैमरा व विद्यार्थियों के लिए बैठने की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए।

जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल ने बताया कि मदरसा शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षाएं रमजान के पश्चात मई में होने की संभावना है। बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एएसपी डॉ राजेश सोनकर, एडीआईओएस महेंद्र प्रसाद सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *