कुशीनगर: जिलाधिकारी के आदेश पर गैंगस्टर की दो करोड़ की सम्पत्ति हुई कुर्क

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

जनपद कुशीनगर के जिला अधिकारी के आदेश पर गैंगेस्टर पर कार्रवाई करीब दो करोड़ की जमीन मकान की सम्पत्ति जब्त।

गैर समाजिक कार्यों से अर्जित धन से खरीदा गया था जमीन
जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देश पर शनिवार को पुलिस व राजस्व विभाग के संयुक्त अभियान में बसडीला पांडेय निवासी हरेन्द्र यादव तथा परमहंस यादव पुत्रगण मोतीलाल यादव (सपहा नौकाटोला) में अवैध कारोबार से धन अर्जित कर खरीदी गई करीब साठ डिसमिल जमीन तथा एक अर्ध निर्मित मकान को पुलिस ने जब्त कर लिया।

जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर के आदेश के बाद तुर्कपट्टी पुलिस ने कसया थाना क्षेत्र के सपहा टोला नौक टोला पहुंची। उत्तर प्रदेश गिरोह बन्द व समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण

अधिनियम1986की धारा14(1)के तहत जब्ती कुर्की के लिए राजस्व टीम के साथ मिलकर मुनादी कराया तथा पोस्टर चिपकाकर व लाउडस्पीकर द्वारा व्यापक रूप से प्रचार प्रसार किया।गैंगेस्टर एक्ट में आरोपित हरेन्द्र तथा परमहंस द्वारा खरीदा गया साठ डिसमिल खेती योग्य जमीन तथा उसी जमीन पर बनें आवासीय मकान को जब्त कर लिया। पुलिस के अनुसार उक्त संपत्ति की कीमत लगभग दो करोड़ के आसपास है। विदित हो कि हरेन्द्र तथा उनके भाई परमहंस के विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट,पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य अपराधों में कई मुकदमें दर्ज हैं। इसके पूर्व 31 जनवरी को तुर्कपट्टी पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही बसडीला पांडेय स्थित परमहंस यादव के एक ईंट भट्ठे को भी गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही में जप्त किया था।

इस दौरान नायब तहसीलदार शैलेश सिंह, कानूनगो राधेश्याम सिंह, हल्का लेखपाल विश्वदिपक सिंह प्रभारी निरीक्षक तुर्कपट्टी आशुतोष सिंह हल्का उपनिरीक्षक धिरेन्द्र प्रताप सिंह उप निरीक्षक गिरधारी यादव, रणजीत सिंह बघेल, गौरव राय, आकाश गिरी, विजय बहादुर सिंह कुश कुमार आदि सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *