खनन विभाग चेकिंग के दौरान जाम में फंसी एंबुलेंस मरीज बालक की मौत, लोगों ने किया हंगामा

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

गुरमा,सोनभद्र।खनन विभाग के मनमाने चेकिंग वाराणसी शक्तिनगर मार्ग की रफ्तार थम जा रही है भयंकर जाम से आम लोगों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बुधवार की सुबह से खनन विभाग की टीम लोढी टोल प्लाजा पर अचानक संघन चेकिंग अभियानकिया जा रहा था।जिससे हजारों की संख्या में ट्रकों जाम में फंस गई इस दौरान मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से गंभीर रूप से बिमार मरीज चांद बाबू(7वर्ष) वाराणसी के लिए रेफर किया था जैसे ही एंबुलेंस मारकुंडी पहुंचा जाम का सामना करना पड़ा किसी तरह से एंबुलेंस लोढ़ी टोल प्लाजा पहुंची जहां भयंकर घटों जाम मे फंस जाने से गंभीर रूप से बिमार बालक ने दम तोड दिया जिससे परिजन चीख-पुकार करने लगे यह देख लोगो की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी गुस्साए परिजनों ने बालक का शव सड़क पर रख कर खनन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे लोगों का आरोप था कि खनन विभाग के इंस्पेक्टर ईश्वर चन्द्र टोल प्लाजा पर जाम लगाकर चेकिंग अभियान चला देते हैं जिससे बालू गिट्टी लदे ट्रक बैक कर वापस मारकुंडी के तरफ बेतहाशा स्पीड से वापस लेकर लगता है।जिससे मारकुंडी घाटी के दोनो सड़को पर भारी जाम लग जाता है।वापस जाने के दौरान ट्रक की स्पीड तेज होने के कारण मारकुंडी घाटी मे अनियंत्रित होकर पलट भी जाती है।आज भी मारकुंडी घाटी में भस्मी लदी एक ट्रक पलट गई है हालांकि चालक/ खलासी की जान बाल-बाल बच गयी।सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राबर्ट्सगंज बालमुकुंद मिश्रा ने सड़क पर शव कर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर जाम को समाप्त कराते हुए लोगों को आश्वासन दिये कि भविष्य में खनन विभाग की चेकिंग के दौरान जाम नहीं लगेगी इसके लिए खनन विभाग के अधिकारियो कहा जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *