विश्वजीत राय
सफल समाचार कुशीनगर
प्रेस नोट जनपद कुशीनगर
दिनांक-16.03.2023
ऑपरेशन शिकंजा” के तहत कुशीनगर पुलिस द्वारा पाक्सो एक्ट के मुकदमें में 01 अभियुक्त को प्रभावी पैरवी कर दिलाई गयी 20 वर्ष का सश्रम कारावास तथा 20,000/- रु0 अर्थदण्ड की सजा-
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में “आपरेशन शिकंजा” के तहत निरन्तर प्रभावी पैरवी कर दोषी अभियुक्तों को सजा दिलवायी जा रही है जिसके क्रम में थाना रामकोला पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 02/2014 धारा 377, 506 भादवि0 व 6 पाक्सो एक्ट में दोषी अभियुक्त के विरुध्द स्थानीय पुलिस व मॉनिटरिंग सेल के द्वारा प्रभावी पैरवी किया गया, जिसके फलस्वरुप मा0 न्यायालय द्वारा आज दिनांक 16.03.2023 को अभियुक्त रिजवान पुत्र हातिम अंसारी साकिन पुरैनी मुसहरी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर के विरुद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाकर अपराध सिध्द करते हुए अभियुक्त रिजवान उपरोक्त को 20 वर्ष का सश्रम कारावास व 20,000/- रुपये से दण्डित किया गया।
अभियुक्त को सजा दिलाने में विवेचक उ0नि0 विजय शंकर पाण्डेय व एडीजीसी श्री फूलबदन, पैरोकार कां0 यशवन्त चौहान थाना रामकोला का सराहनीय योगदान रहा है।
*सोशल मीडिया सेल*
*जनपद कुशीनगर*