सफल समाचार
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक कुशीनगर श्री धवल जायसवाल के निर्देशन में व अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री उमेशचन्द्र भट्ट के नेतृत्व में तलाश वांछित व मुकदमों का सफल अनवारण के सम्बन्ध मे चलाये जाने वाले अभियान के क्रम में आज दिनांक 19.03.2023 को थाना प्रभारी श्री आशुतोष सिंह पुलिस टीम द्वारा हत्या कारित करने वाले अभियुक्त सूर्यभान चौहान पुत्र कोमल चौहान साकिन बरवा सुकदेव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को लाला गुरवलिया गौराखोर मोड से गिरफ्तार किया गया व अभियुक्त की निशानेदही पर घटना में प्रयुक्त किये गये एक अदद आलाकत्ल (बास का डण्डा) व सम्बन्धित मु0अ0सं0 101/2023 धारा 302 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तारी व बरामदगी के आधार पर अग्रिम कार्यवाही का जा रही है।
पंजीकृत अभियोग –
मु0अ0सं0 101/2023 धारा 302 भादवि0 थाना तुर्कपट्टी कुशीनगर
अपराध का कारण –
गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मृतक रामसूरत चौहान पुत्र स्व0 मिठ्ठू चौहान साकिन बरवा सुकदेव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर मेरे घर पर जादू टोना कर दिया है जिससे मेरा कोई काम नही होता है मै बराबर परेशान रहता हूँ इसी कारण से इनकी मैने हत्या कर दिया ।
गिरफ्तार अभियुक्त-
सूर्यभान चौहान पुत्र कोमल चौहान साकिन बरवा सुकदेव थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उम्र करीब 25 वर्ष
बरामदगी –
घटना में प्रयुक्त आला कत्ल बास का डण्डा
बरामदगी का स्थल –
लाला गुरवलिया गौराखोर मोड थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
गिरफ्तारी का समय
19.03.2023 समय 12.45 बजे
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-
1. प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर
2 व0उ0नि0 श्री गिरधारी यादव
3. श्री गौरव राय
4. श्री आकाश गिरि
5. हे0का0 श्रीप्रकाश सरोज
6. हे0का0 कुश कुमार
7. हे0का0 रामनिवास राय
8. का0 हेमन्त कुमार
9. का0 दीपचन्द चौहान
10. का0 वीरेन्द्र खरवार
11 म0का0 सृष्टि सिंह
12. म0का0 रूही राय