सफल समाचार
देवरिया में आयोजित हुए पूर्वांचल समागम और सम्मान समारोह में पूर्वांचल के कोने कोने से लोगो ने शिरकत किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के किच्छा से निवर्तमान विधायक राजेश शुक्ला, ए पी एन न्यूज चैनल के एडिटर इन चीफ विनय राय, हाटा विधायक मोहन वर्मा, खड्डा विधायक विवेकानंद पाण्डेय, रामकोला विधायक विनय गौंड ने पूर्वांचल के कोने कोने से आए हुए प्रतिभाओं का सम्मान किया। सम्मानित होने वालो में डॉ राजीव मिश्रा, डॉ के पी गौड़, शक्ति प्रकाश पाठक, श्वेता जॉनसन, पर्यावरण वैज्ञानिक डॉ मृदुल शुक्ला, लोक गायक जाह्नवी पाण्डेय, सफल समूह के प्रबन्धक गण डॉ रवि राय और अनुग्रह परासर इत्यादि कई लोगो को सम्मानित किया गया।वही सभी विधायक गण और ए पी एन न्यूज के एडिटर इन चीफ विनय राय को महान स्वतंत्रता सेनानी कपिलदेव राय जी की पत्नी ने सम्मानित किया।कार्यक्रम आयोजक डाक्टर पुनीत राय ने सभी आगंतुक को धन्यवाद प्रेषित किया।