सफल समाचार अजीत सिंह
चोपन। चैत्र नवरात्र बुधवार से शुरू हो गया है मंदिरो में सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 23/3 /2023 को थाना चोपन अंतर्गत मां वैष्णो मंदिर डाला की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया।चैत्र नवरात्री पर मां वैष्णो देवी के दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का डाला मन्दिर मे आगमन होता है।चैत्र नवरात्री पर डाला मन्दिर मे आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्थाओं के संबंध में चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने मंदिर परिसर का भ्रमण किया इस दौरान उन्होंने मंदिर समिति के लोगों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी व्यवस्थाएं इस प्रकार से की जाए कि दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो और सभी श्रद्धालु सुविधाजनक ढंग से पूजा-अर्चना कर सकें। उन्होंने खासतौर से दूर दराज से आने वाली महिलाओं के लिए विश्राम गृह ,शौचालय,स्नान गृह आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की।पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई तथा पर्याप्त बिजली व्यवस्था के संबंधित को निर्देश दिए। उन्होंने प्रमुख मार्गों एवं मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ ही उन्होंने मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के आगमन तथा निर्गम की सुगम व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वाहन मार्ग पर ट्रैफिक जाम की स्थिति न बने, इसके लिए जो वाहन रास्ते में खराब हो जाए, तो उन्हें तुरंत हटाने तथा वाहनों को खड़ा करने के लिए रिक्त स्थान चिन्हित करने के निर्देश दिए।मंदिर परिसर में कोई परेशानी न हो, इसके लिए मुख्य स्थानों पर हेल्प डेस्क बनाया जाए।उन्होंने कहा कि मंदिर परिसर में कन्ट्रोल रूम बनाया जाए, ताकि ड्यूटी के दौरान सभी कर्मचारी सतत सम्पर्क में रहें।