स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत ‘‘नवदेवी सम्मान‘‘ समारोह का हुआ आयोजन

Uncategorized उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ भारत मिशन-नगरीय के अन्तर्गत ‘‘नवदेवी सम्मान‘‘ समारोह का आयोजन आज दिनांक 24.03.2023 समय अपरान्हः 11.30 बजे श्री सहदेव मिश्रा, अपर जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में सम्पन्न कराया गया जिसमें विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्रीमती राधिका पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष सोनभद्र मौजूद रही। बैंठक में श्री विजय कुमार यादव अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा बताया गया कि दिनांक 07 मार्च, 2023 से 30 मार्च, 2023 तक ‘‘स्वच्छोत्सव-2023‘‘ अभियान चलाये जाने का शासन स्तर से निर्णय लिया गया है। जिसके अन्तर्गत मॉं दुर्गा के 9 स्वरूपों के अनुसार जनपद सोनभद्र के सभी 10 निकायों के स्तर पर स्वच्छता के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं के प्रयासों को पहचान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित महिलाओं में सर्व श्रीमती क्रमशः ज्ञानदेवी, नीशा, उर्मिला, गीता, मीना देवी, सीमा देवी, गंगा देवी, सुनिता, खुशबू मिश्रा, पारा गुप्ता, सुमन रावत, उर्मिला गौतम, आदि महिलाओं को स्वयं सहायता समूह/वेस्ट टू वेल्थ/अपशिष्ट प्रबंधन उद्यमी/सफाई मित्र/मास्टर टेªनर/नवाचार/सामुदायिक खाद निर्माण/सौर्न्दीकरण/सामूहिक जागरूकता में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए ‘‘नवदेवी सम्मान‘‘ से सम्मानित किया गया।उक्त बैठक में सभी निकायों के अधिशासी अधिकारी कमशः श्री घनश्याम राय, नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा, घोरावल श्री महेन्द्र कुमार सिंह, नगर पंचायत चोपन, ओबरा, श्री लल्लन राम यादव, नगर पंचायत रेनुकूट, श्री अंशूमान सिंह, नगर पंचायत पिपरी, अनपरा, श्री भारत सिंह नगर पंचायत दुद्धी, श्रीमती देवहूती पाण्डेय, नगर पंचायत डाला-बाजार तथा परियोजना कार्यालय के श्री ब्रजेश पटेल, श्री विनय कुमार सिंह, जिला सूचना अधिकारी, सोनभद्र श्री नीरज कुमार जिला कार्यक्रम प्रबन्धक (नगरीय) सोनभद्र पालिका के कर्मचारी सर्वश्री संत कुमार सोनी, लिपिक, सुजीत कुमार, आकाश रावत, सफाई नायक, राजीव कुमार आदि कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *