छत्तीसगढ़ से दुसान कंपनी में बिना नंबर प्लेट की हाईव से आ रहा बालू

उत्तर प्रदेश सोनभद्र

सफल समाचार अजीत सिंह

सोनभद्र -ओबरा थाना अंतर्गत प्रतिदिन ओवरलोड हाईवा बिना नंबर प्लेट के दुसान कंपनी में बालू डंप करके फर्राटे भर रही है। हाईवा पर लिखा गाड़ी के नम्बर प्लेट भी खुरचकर दिया जाता है। बावजूद इसके न तो थाना व यातायात पुलिस द्वारा ऐसी गाड़ियों को सीज कर पाना उनके बस में नहीं है। बिना नम्बर की गाड़ी ओबरा में छत्तीसगढ़ से आई कैसे? यह पूरे मामले पर सवालियॉ निशान खडा़ करता हैं। बताया जा रहा है दुसान में यह बालू प्रतिदिन जा रहा है।गाड़ी का नंबर प्लेट मिटा होने से यह प्रतीत हो रहा है कि यह बालू लदा हाईवा अवैध रूप से दुसान में अवैध बालू खनन कर्ताओं द्वारा की मिलीभगत से ओवरलोड बालू की सप्लाई दुसान में बड़े पैमाने पर की जा रही है और आपको बताते चले कि बिना नम्बर प्लेट कि गाड़ियों से अगर कोई दुर्घटना घट जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा? प्रशासन किस तरह गाड़ी की पहचान करेगी? ना ही बालू माफिया नजर आएंगे और ना ही गाड़ी मालिक का पता चलेगा चाहे किसी की जान चली जाए मगर प्रशासन अपनी आँखों पर काली पट्टी बाँध छत्तीसगढ़ से अवैध बालू हर एक चेक पोस्ट से सुविधा शुल्क लें कर पार करवाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *