चोपन। चैत्र नवरात्र पर्व पर शांति व कानून व्यवस्था बनी रहे, इसी के मद्देनजर आज दिनांक 26/03/2023 दिन रविवार को चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत में दल बल के साथ डाला वैष्णो मंदिर का सांय कालीन भ्रमण किया। इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस जवानों से बातचीत की ।व्यवस्था में किसी प्रकार की कोई चूक न होने पाए अराजकतत्व नजर रखी जाए। किसी भी प्रकार की सूचना मिले, तत्काल कार्रवाई करें और अनिवार्य रूप से इसकी सूचना कंट्रोल रूम को भी दी जाए।चैत्र नवरात्रि को सकुशल संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत द्वारा मंदिर समिति के लोगों से भी बातचीत की और निर्देशित किया की मंदिर परिसर में आने वाले श्रद्धालुओं, व्रतियों के लिए शुद्ध पेयजल, स्वच्छता, चिकित्सा, प्रकाश एवं सुरक्षा कि व्यवस्था दुरुस्त रखी जाए ताकि भक्तों को कोई असुविधा ना हो।
