तुर्कपट्टी पुलिस द्वारा 03 राशि गाय जिंदा गोवंशीय पशुओ मय दो अभियुक्त गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार

आज दिनाक-02.04.2023 को श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्रीमान् धवल जायसवाल महोदय कुशीनगर के निर्देशन में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक श्री रितेश कुमार सिंह के पर्यवेक्षण तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर कुशीनगर श्री उमेशचन्द्र भट्ट के नेतृत्व मे गोवध तस्करी के रोकथाम में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना तुर्कपट्टी की पुलिस टीम द्वारा मुखबीर खास से सूचना मिली कि दो व्यक्ति पीकप में तीन गाय लादकर कसया के तरफ से आ रहे है जो वध हेतु बिहार के रास्ते पश्चिम बंगाल ले जाने वाले है इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा ग्राम जंगल घोरठ पुलिया के पास लुक छिपकर गाडी का इन्तजार किया गया कि एक गाडी आते दिखाई दी मुखबीर के इशारा करने पर गाड़ी को रूकने का इशारा किया कि चालक व उसका साथी गाडी से उतरकर खेतो में भागने लगे जिनका पीछा करके 50-60 कदम जाते जाते समय करीब 10.05 बजे अभियुक्तगण को पकड लिया गया। पकडे गए अभियुक्तगण का नाम 1. निशार अंसारी पुत्र नबी रसूल 2. कलामुद्दीन पुत्र नसीम साकिनान दशहवा पुष्पकनगर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर जिनके कब्जे से पिकप सं0 UP 57 AT 7159 पर लदे हुए 03 राशि गोवंशीय पशु गाय व एक अदद लोहे का दाब कब्जा पुलिस में लेकर मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1.निशार अंसारी पुत्र नबी रसूल साकिन दशहवा पुष्पकनगर थाना बरवापट्टी जनपद कुशीनगर उम्र करीब 26 वर्ष
2.कलामुद्दीन पुत्र नसीम साकिन दशहवा पुष्पकनगर थाना बरवापट्टी जनपद
कुशीनगर उम्र करीब 22 वर्ष

पंजीकृत मुकदमा-
मु0अ0सं0 123/23 धारा 3/5A /5B / 8 गोवध निवारण अधि0 व 11 पशु क्रूरता अधि0 व 4/25 आर्म्स एक्ट

वरामदगी का विवरण
1. 01 अदद पिकप UP 57 AT 7159 पर लदे हुए 03 राशि गोवंश पशु (गाय)
2. 01 अदद लोहे का दांव
बरामदगी / घटनास्थल का स्थान व समय-
जंगल घोरठ पुलिया के पास व फासला 7 किमी पूरब उत्तर, थाना तुर्कपट्टी जनपद
कुशीनगर

गिरफ्तार करने वाली टीम का विवरण
1- प्रभारी निरीक्षक श्री आशुतोष सिंह
2- उ0नि0 श्री अभिषेक सिंह
3- उ0नि0 श्री जावेद अहमद
4- का0 वरूण यादव
5- का0 विरेन्द्र खरवार
6- का0 सुधीर कुमार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *