सफल समाचार अजीत सिंह
सोनभद्र/ आजाद कुशवाहा पुत्र नरेन्द्र सिंह निवासी विकास नगर, रावर्टसगंज सोनभद्र है। प्रार्थी का मकान लोढी एडी होटल के सामने जिला हॉस्पिटल के समीप है मैंने अपना मकान किराये पर जिला अस्पताल के डाक्टर अशोक यादव को दिया है जो कि श्री लालमणि पुत्र रामदुलारे उक्त लगभग 65 वर्ष निवासी- पकरी कलां तहसील ज्ञानपुर, जिला- संतरविदास नगर भदोही के नाम से एग्रीमेंट हुआ है ।जिसको डाक्टर अशोक यादव जिला अस्पताल राजू यादव डायरेक्टर द्वारा चलाया जा रहा है। जिसमे कुछ दिनों पहले एक महिला का गलत ढंग से इलाज के दौरान मृत्यु हो गया ।जिसमें राजु यादव के द्वारा मृतक परिवार को जबरजस्ती पैसा देकर मृतक परिवार की आवाज को दबाने की कोशिश किया गया। और अन्त मे मृतक परिवार की आवाज को दवा दिया गया। जिसका प्रमाण मीडिया के लोग खुद है तथा वहां उपस्थित लोगों से पूछा जाय एवं मृत परिवार भी साक्षी हैं। ऐसी स्थिति को देखते हुए जब हमारी बात डाक्टर अशोक यादव व उनके डायरेक्टर राजु यादव से हुयी कि ऐसे मौत का खेल हमारे मकान में नहीं किया जा सकता। तो राजू यादव द्वारा धमकी दिया जाने लगा कि कुछ समय पहले जो हमारे द्वारा बिजली का अवैध उपयोग किया गया था उसका जुर्माना नहीं देंगे और ना ही बिजली का बिल देंगे और ना मकान को मरमत करायेंगे और अपना सामान जबरजस्ती उठा ले जायेंगे और तुम कुछ नहीं कर पाओगे। यह कहकर चले गये फिर 29 मार्च 2023 को लगभग सुबह 10 बजे 40 से 50 लोगों को लेकर डायरेक्टर ने कुछ गुंडों को साथ लेकर आये मारपीट और जबरजस्ती सामान ले जाना शुरू कर दिये। जिसकी सूचना हमने चौकी इन्चार्ज लोढी को दिया तो लगभग एक घण्टे बाद चौकी इन्चार्ज लोढी आए जिन्हें देखकर मारपीट करने आए लोग भाग खड़े हुये ।दुसरा अप्लीकेशन हमने पुलिस कोतवाली को भी दिया जिसमे अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। श्रीमान् जी से निवेदन है कि उपरोक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए उक्त के खिलाफt उचित कार्यवाही करने की कृपा करे। प्रार्थी का हिसाब कराते हुए साथ ही साथ मौत का खेल खेल रहे डाक्टर अशोक यादव व राजु यादव के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराकर मृतक महिला कार्ड की जाँच कराके कड़ी से कड़ी सजा दी जाय। क्योंकि मानक के अनुरूप हास्पिटल पुनः खोला गया है प्रदूषण एवं फायर भी नहीं है और इनकी हास्पिटल के लाइसेंस को भी रद्द किया जाय।