गोरखपुर जिले के सिंहपुर से निकली आग की चिंगारी ने देवरिया जिले के कन्हौली गांव के करीब 42 किसानों के फसल जल कर राख , भाजपा जिलाध्यक्ष का भी खेत आया चपेट मे

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

गोरखपुर जिले के सिंहपुर से निकली आग की चिंगारी ने देवरिया जिले के कन्हौली गांव में जमकर तांडव मचाया। आग की चपेट में आने से भाजपा जिलाध्यक्ष समेत 42 किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। आग की लपटों को देख अगल बगल गांव के किसान परेशान रहे। आग से करीब 60 एकड़ गेहूं की जलकर जलकर नष्ट हो गई। फायर बिग्रेड और गांव वालों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।

बुधवार की दोपहर सिंहपुर गांव के ब्रम्हस्थान के करीब एक खेत में आग पकड़ लिया। पछुआ हवा के झोंकों से आग देवरिया जिले के सरेह में पहुंच गई। देखते ही देखते किसानों की फसल धूं-धूं कर जलने लगी। आग की लपटों को देख कई गांव के किसान आग बुझाने को दौड़ पड़े। आबादी के करीब आग पहुंचता देख लोग सहम गए। करीब एक घंटे तक आग ने तबाही मचाई।

आग से भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. अर्न्तयामी सिंह, बलवंत यादव, लीलावती देवी, अरुण प्रताप सिंह, रामअवध यादव, अनिल, मुकेश विश्वकर्मा, आत्मा तिवारी, पप्पू सिंह, अशोक सिंह, मुक्तेश्वर सिंह, अजीत प्रताप सिंह, महाप्रताप सिंह आदि किसानों की फसल जल गई। गोरखपुर और देवरिया जिले से पहुंची फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया। एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला ने राजस्व टीम के साथ आग से हुई क्षति का जायजा लिया। उन्होंने लेखपालों से आग से नुकसान की रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *