सफल समाचार
विश्वजीत राय
कुशीनगर जिले में छुट्टा पशुओं से हो रहे नुकसान को रोकने और इन्हें संरक्षित करने के लिए बुधवार को तीन दिवसीय अभियान शुरू कर दिया गया। इसके लिए कुशीनगर जनपद में दो नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं। एक शासन से तो दूसरे पशुपालन विभाग के हैं। इन दोनों नोडल अधिकारियों ने तीन गोशालाओं का निरीक्षण किया तथा वहां पशुओं के लिए चारा, पानी, इलाज और सफाई का पूरा ध्यान रखने का निर्देश दिया।
छुट्टा पशुओं के चलते फसलों को नुकसान तो होता ही है, सड़कों पर इनके चलते दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसके अलावा आवागमन भी बाधित होता है। बताया जा रहा है कि छुट्टा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में संरक्षित करने के लिए शासन ने 31 मार्च तक का समय मुकर्रर किया था, फिर भी अधिकांश गोवंश अभी भी सड़कों और खेतों में दिख रहे हैं। इसलिए शासन स्तर से प्रत्येक जनपद में दो-दो नोडल अधिकारियों को नामित कर छुट्टा पशुओं को संरक्षित करने के लिए पांच से सात अप्रैल तक तीन दिन का अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है