देवरिया: डीएम ने संचारी रोग नियंत्रण हेतु जागरूकता रैली को किया रवाना

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

नगर विकास विभाग की 8754 करोड़ रुपए की कुल 2042 परियोजनाओं का सीएम ने किया लोकार्पण एवं शिलान्यास, जनपद में हुआ सजीव प्रसारण

नगरीय क्षेत्र के जीवन स्तर में हो रहा है सुधार: डीएम

माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से नगर विकास विभाग नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम व नगर विकास विभाग की 8754 करोड़ की कुल 2042 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण जलकल कार्यालय स्थित सभा कक्ष में किया गया जिसे जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह समेत विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारियों ने देखा।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत मिशन, नगरीय स्मार्ट सिटी मिशन, कान्हा गौशाला एवं बेसहारा पशु आश्रय स्थल, पेयजल हेतु व्यवस्था योजना, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, सीवरेज एवं जल निकासी योजना सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से नगरीय क्षेत्र के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार की नीतियों की वजह से लोगों के जीवन स्तर में गुणात्मक सुधार हो रहा है।

कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के उपरांत जिलाधिकारी ने संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत जन-जागरूकता रैली को रवाना किया। जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण की दृष्टि से स्वच्छता का विशेष महत्व है। लोग अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाए रखें और कहीं भी पानी इकट्ठा न होने दें, जिससे मच्छर पनप नहीं पाये। स्वच्छता अपनाकर वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सकता है।

जिलाधिकारी ने जलकल कार्यालय में दिव्यांगजनों के आवागमन हेतु रैंप-वे न होने पर नाराजगी भी व्यक्ति की और ईओ रोहित सिंह को शीघ्र ही रैंप-वे बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने जलकल कार्यालय परिसर के सौंदर्यीकरण के संबन्ध में भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, पीओ डूडा विनोद मिश्रा सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *