सफल समाचार
सुनीता राय
गोरखपुर जिले में पिपराइच थाना क्षेत्र के बैलों गांव में हिस्सा बंटवारे को लेकर मंगलवार को पट्टीदारों में जमकर लाठी डंडे चले। मारपीट में एक पक्ष से महिला सफाई कर्मी समेत तीन लोग घायल हुए हैं। जिसमें दो को गंभीर चोट आने की वजह से मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। महिला की तहरीर पर पुलिस 13 लोगों के खिलाफ मारपीट, बलवा व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक, बैलों निवासी जयप्रकाश की पत्नी नीतू सफाई कर्मी हैं। नीतू ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि मंगलवार को 3:20 बजे हिस्सा बंटवारे की बात को लेकर पट्टीदारों ने उसके दरवाजे पर आकर गाली गलौज करते हुए मारने पीटने लगे।
मारपीट में नीतू व उसके पति जयप्रकाश को गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान जयप्रकाश बेहोश होकर गिर गए। एंबुलेंस से उसे अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है दोनों का इलाज मेडिकल काॅलेज में चल रहा है। जबकि उसके पुत्र अंश को हल्की चोटें आई हैं।
नीतू की तहरीर पर पुलिस ने केदार, वशिष्ठ, राबडी, आकाश, मनीषा, माधुरी, निशा, मालती, सन्तोष, अभिमन्यू, नरेन्द्र, ममता, शिवप्रसाद के खिलाफ केस दर्ज किया है।