सफल समाचार गणेश कुमार
चोपन -आज दिनांक 06 अप्रैल 2023 चोपन थाना प्रभारी लक्ष्मण पर्वत ने चौकी प्रभारी गुरमा व पुलिस बल के साथ गुरमा मारकुंडी मुख्य मार्ग,बैराज मोड़,वाराणसी शक्ति नगर मार्ग पर सायं कालीन पैदल गश्त किया। इस दौरान नो पार्किंग जोन में खड़े 19 ट्रकों का ई चालान कर जुर्माना वसूला गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि सड़क के किनारे नो-पार्किंग जोन घोषित करने के आदेश जारी किए थे उसके बावजूद नो पार्किंग जोन में वाहन लगातार खड़े किए जा रहे हैं। शहर में पार्किंग नहीं होने से दुकानदारों व आम लोगों के सामने वाहन खड़े करने की समस्या बनी हुई है।जिन चौराहों पर वाहन चालकों द्वारा गलत दिशा में वाहन खड़ा किया गया था उन पर जीरो टोलरेंस अभियान चलाकर कार्यवाही की गई।थाना प्रभारी ने कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था को कायम रखने व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए प्रतिदिन कस्बा समेत गांवों में पैदल गश्त व रात्रि गश्त की जा रही है। पुलिस के पैदल गश्त से जहां असामाजिक तत्वों में हड़कंप मचा हुआ है, वहीं नागरिक पुलिस की गस्त से सुरक्षा का एहसास कर रहे हैं।गस्त के दौरान पुलिस संदिग्ध लोगों से पूछतांछ कर तलाशी भी ली गई।