देवरिया : आग लगने से 50 एकड़ गेहूं की फसल जली, करीब ढ़ाई घंटे बाद पाया जा सका काबू

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

बरहज तहसील क्षेत्र के खुदियां बुजुर्ग गांव के दक्षिण शुक्रवार की दोपहर एक गेहूं के खेत में संदिग्ध परिस्थिति में आग लग गई। लोग जब तक कुछ करते तेज हवा के कारण आग विकराल हो गई। करीब ढ़ाई घंटे बाद लोगों ने आग पर किसी तरह काबू पाया। आग से खुदियां और बहसुआं गांव के दो दर्जन से अधिक किसानों की करीब 50 एकड़ गेहूं की फसल जल गई।

गांव के दक्षिण शीशम के बागीचे के निकट करीब ढ़ाई बजे रामधनी कुशवाहा के खेत में आग पकड़ लिया। धू-धू कर फसल जलता देख आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक आग ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया। सूचना पर मौके पर मदनपुर पुलिस भी पहुंच गई। लोग हाथों में अरहर, बाल्टी में पानी आदि लेकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए। तेज हवा के कारण लोगों को पीछे हटना पड़ जा रहा था।

करीब पौने पांंच बजे सुनील सिंह के खेत के निकट आग को बुझाया जा सका। लोगों के अनुसार अगलगी की घटना में खुदियां खुुर्द के रवी तिवारी का साढ़े पांच बीघा, रामधनी कुशवाहा का ढ़ाई बीघा, उमेश यादव का डेढ़ बीघा, विनय सिंह, जितेंद्र सिंह, सीता देवी, भगवती सिंह, वंशगोपाल बहसुआं के पूर्व प्रधान बिन्नू तिवारी का साढ़े तीन बीघा, रघुबर कुशवाहा का करीब ढ़ाई बीघा, ओमप्रकाश तिवारी का एक बीघा सहित करीब 50 एकड़ गेहूं की फसल जलकर राख हो गई।

एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिली है। हलका लेखपाल से क्षति आंकलन कर रिपोर्ट प्रेषित करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *