कुशीनगर : दौड़ते करंट से हादसे का डर, जगह-जगह झूल रहे बिजली के जर्जर तार, पोल भी झुके, विद्युत विभाग कर रहा अनदेखी

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
विश्वजीत राय

कुशीनगर के पटहेरवा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के ग्राम पंचायत बभनौली के चवर में वर्षों पुराने बिजली के पोल तथा जगह जगह झूल रहें तारों के कारण ग्रामीण स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। दरअसल बिजली के झूलते तार और झुके पोल के कारण हादसे होने का अंदेशा बना हुआ है। कई बार तार के टकराने से फसल में आग लग चुकी हैं और किसान तबाह हुए हैं। ग्रामीणों की शिकायत व समस्या समाधान की मांग के बावजूद भी झूलते तारों को ऊंचा कराने और झुके पोल की जगह नए पोल लगवाने में ना तो बिजली विभाग रुचि ले रहा है और ना ही जनप्रतिनिधि और प्रशासन ही कोई कार्रवाई कर रहा है। इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उधर जगह जगह आग लगने से फसल बर्बाद हो रही हैं जिसको लेकर किसान चिंतित है।

ग्रामीण नन्दलाल कुशवाहा ने बताया कि ग्राम पंचायत के चवर से होकर हाईटेशन बिजली तार गुजर रही है जो पोल की दूरी अधिक होने से झूल रहे हैं और पोल भी जर्जर हालात में है, क्योंकि वह कई दशक पुराने हैं। कई बार शार्ट सर्किट के चलते बिजली गुल हो जाती हैं तो कभी शार्ट सर्किट के चलते निकली चिंगारी से फसल जलकर बर्बाद हो जाती हैं। विभागीय सहित जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत अनेको बार कराया गया है लेकिन इन्हें व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है। पोल की दूरी कम करने व जर्जर पोल को बदलने और झूलते तारों को ऊंचा करने के लिए जिम्मेदारों से कई बार मांग की है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की इस अनदेखी का खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है। खुदा न खास्ता कोई बड़ा हादसा हो जाए तो फिर इसके लिए कौन जिम्मेदार होगा। जिसे लेकर लोग परेशान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *