खुखुंदू : बिजली की शॉर्ट सर्किट से सब्जी और फल के गोदाम मे लगी आग, दस हजार रुपये नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख

उत्तर प्रदेश देवरिया

सफल समाचार
शेर मोहम्मद

देवरिया जिले के खुखुंदू चौराहे के पास हाइवे मार्ग पर शुक्रवार आधी रात को बिजली की शार्ट सर्किट से एक सब्जी और फल के गोदाम में आग लग गई। आगजनी में दस हजार रुपये नगदी सहित हजारों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।

शेरवां बभनौली निवासी मदन सब्जी और खरबूजे के थोक व्यापारी है। लंबे समय से वह खुखुंदू जलकल के पास निजी मकान बनवाकर परिवार के साथ रहते हैं। चौराहे के पास देवरिया हाइवे मार्ग पर वह एक किराए पर गोदाम लेकर उसी में सामान रखते थे।

रोज की तरह वह शुक्रवार रात को भी गोदाम में सामान और रुपये रखकर घर चले आए। तकरीबन दो बजे रात को आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंचे। हालांकि तब तक सब कुछ जलकर राख हो गया था। आगजनी में पांच सौ रुपये के तकरीबन दस हजार रुपये नगद, सैकड़ों कैरेट, आलू, प्याज, गेहूं, सहित हजारों का नुकसान बताया जा रहा है।

मदन का कहना है कि इसी के सहारे परिवार की जीविका चलाती थी। आगजनी में पूरी पूंजी जल गई। इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही मयफोर्स पहुंचा था। स्थानीय लोगों के सहयोग से आग बुझाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *