तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के महासोन गाँव की एक विवाहिता का संदिग्ध परिस्थियों मे मौत

उत्तर प्रदेश कुशीनगर

सफल समाचार
प्रवीण शाही

कुशीनगर के थाना तुर्कपट्टी क्षेत्र के महासोन गांव में मंगलवार की शाम एक 32 वर्षीय विवाहिता प्रेमशीला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।
सूत्रों के मुताबिक कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के बघड़ा पिपरासी के टोला बकलोलही निवासी मिठाईलाल यादव की पुत्री प्रेमशीला का विवाह ग्यारह वर्ष पूर्व महासोंन बड़ा टोला निवासी शंकर यादव के पुत्र पिंटू यादव से हुई थी दोनों से ग्यारह वर्षीय बेटी दिशा तथा पांच वर्षीय बेटा प्रियांशू है मंगलवार की देर शाम मृतका की बेटी जब कमरे में गयी तो अपनी माँ को बिस्तर पर मृत अवस्था पाया उसके रोने चिल्लाने की आवाज पर आस पास के गांव के लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों की सूचना पुलिस पहुंची तथा घर वालों ने मृतका के मायके वालों को इसकी सूचना दी। वहीं अपनी बेटी का शव देख मायके परिजनों ने संदेह जताते हुए हत्या का आरोप ससुराल वालों लगाया ।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पति पिंटू को हिरासत में ले लिया है। प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध है। पति से पुलिस पूछताछ कर रही है परिजनों का यह भी कहना कि परिवार हमेशा कलह का माहौल बना रहता है अगल बगल का कहना है रात और दोपहर के समय पति पत्नी में झगड़ा हुआ था पति नाराज होकर घर से बाहर चला गया था परिवार की सुचना पर शाम घर आया प्रभारी निरीक्षक तुर्कपटटी द्वारा बताया गया है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता किया जा सकेगा। तथा तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी वैसे तरह तरह के कवायस लगाये जा रहे हैं पुलिस भी पुरे घटना की हर पहलु पर अपनी जांच कर रही तथा जानकारी जुटा जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *